सुप्रीम कोर्ट के जारी आदेश के बाद विश्रामपुर में भी रथ यात्रा स्थगित
सुप्रीम कोर्ट के जारी आदेश के बाद विश्रामपुर में भी रथ यात्रा स्थगित

सुप्रीम कोर्ट के जारी आदेश के बाद विश्रामपुर में भी रथ यात्रा स्थगित

सूरजपुर, 20 जून (हि.स.)। वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पश्चात पुरी उड़ीसा में इस वर्ष का रथ यात्रा स्थगित कर दिया गया है। वहीं इसी आधार पर जिले के विश्रामपुर में भी प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली रथयात्रा को स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार पूरी उड़ीसा की तर्ज पर प्रतिवर्ष बिश्रामपुर स्थित उत्कल समाज द्वारा क्षेत्र में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है, परंतु इस वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुसरण करते हुए उत्कल समाज ने रथ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया। वहीं समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विधिवत रूप से पूजा अनुष्ठान किया जाएगा। उत्कल समाज द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकलकर रथ पर विराजमान होंगे एवं विधि विधान से पूजा पाठ कर पुनः उन्हें मंदिर में रखा जाएगा। ज्ञात हो संपूर्ण सूरजपुर जिले में एकमात्र विश्रामपुर उत्कल समाज द्वारा रथ यात्रा का आयोजन पुरी उड़ीसा की तर्ज पर किया जाता रहा है। आगामी 23 जून को होने वाले पूजा पाठ की तैयारी समाज के द्वारा जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in