Rajnandgaon: Padmashri Dr. Pukhraj Bafna was the first to be vaccinated with Corona
Rajnandgaon: Padmashri Dr. Pukhraj Bafna was the first to be vaccinated with Corona

राजनांदगांव: पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना को सर्वप्रथम कोरोना से बचाव का टीका लगा

राजनांदगांव ,16 जनवरी (हि.स.) I देशव्यापी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत शनिवार से की गई है। राजनांदगांव जिले में भी कोरोना टीका करण शुरू हुआ और सर्वप्रथम पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। राजनांदगांव जिले में भी चार टीकाकरण केंद्र बनाकर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत सर्वप्रथम मातृ एवं शिशु अस्पताल परिसर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में वरिष्ठ चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद पद्मश्री डॉ बाफना ने कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज टीकाकरण की शुरुआत उनसे हुई है। पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना ने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इस टीके से कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग की समाप्ति होगी। टीकाकरण के लिए एक केंद्र में प्रतिदिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन पर टीकाकरण सेंटर की जानकारी और समय मैसेज किया जा रहा है। मैसेज के आधार पर आज स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र तक पहुंचे, जहां उन्होंने अपने नाम का सत्यापन कराया और इसके बाद उनका टीकाकरण किया गया। टीकाकरण पश्चात आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में उन्हें बैठाया गया। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि राजनांदगांव में टीकाकरण की शुरुआत आज सुबह 10:45 बजे की गई है, जिले भर में 4 सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन 400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। राजनांदगांव में टीकाकरण की शुरुआत करते हुए शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों व नर्सों को टीका लगाया गया है। टीकाकरण की शुरुआत के वक्त राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य संचालनालय सुभाष मिश्रा भी टीकाकरण केंद्र में मौजूद रहे। वहीं स्वास्थ्य संचालनालय के संयुक्त सचिव सुभाष मिश्रा ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का उसी तरह पालन करना है जिस तरह अब तक सभी करते आये हैं। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी और राजनांदगांव शहर के कोविड-19 अस्पताल पेंड्री एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर राजनांदगांव के इन 4 सेंटरों में टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना टीका का पहला डोज़ लगने के 28 दिनों बाद दूसरा डोज़ दिया जाएगा। राजनांदगांव जिले में इस कोरोना महामारी से अब तक 19 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 179 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। हिन्दुस्थान समाचार /मनोज चंदेल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in