rajnandgaon-gas-tanker-overturns-seals-area-up-to-1-km
rajnandgaon-gas-tanker-overturns-seals-area-up-to-1-km

राजनांदगांव : गैस टैंकर पलटा, 1 क‍िमी तक के क्षेत्र को क‍िया सील

राजनांदगांव, 01 फरवरी (हि.स.)। राजनांदगांव के जीई रोड पर एक गैस टैंकर के पलटने की खबर है। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जानकारी मिल रही है कि 1 किमी के इलाके को सील कर दिया गया है। आवाजाही को बाधित कर के सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि सोमवार को राजनांदगांव के जीटी रोड पर लालबाग थानांतर्गत इंदामारा के पास एक गैस टैंकर पलट गया। गैस टैंकर के पलटने के बाद आसपास के लगभग 1 किलोमीटर के इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इसलिए प्रशासन ने 1 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आवाजाही बाधित है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए हैं। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। बहरहाल मौके पर पुलिस तैनात है और घटनास्थल की तरफ लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि बेलाइजा का टैंकर पूना से रायपुर के निको फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था जो कि अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। एहियातन 1 किमी के रेंज को सील कर दिया गया है। वहीं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज चंदेल/चंद्रनारायण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in