rajnandgaon-95-boxes-of-madhya-pradesh-made-liquor-found-in-a-four-wheeler-during-checking
rajnandgaon-95-boxes-of-madhya-pradesh-made-liquor-found-in-a-four-wheeler-during-checking

राजनांदगांव : चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन में मिली 95 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब

राजनांदगांव, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले की सीमा पर सुरगी के समीप एक गाड़ी से रविवार को फिर मध्यप्रदेश निर्मित शराब पकड़ाई है। आरोपितां से पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरगी के समीप चेकिंग के दौरान और मुखबिर की सूचना पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही थी। इसमें टाटा कम्पनी की गाड़ी से 90 से 95 पेटी मध्यप्रदेश की शराब जब्त की गई है और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से पूछताछ पर पता चला है कि वह यह शराब अन्य जिले में ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में चालक और परिचालक बैठा हुए थे, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। इसके पहले भी सुरगी थाना अंतर्गत गत 26 जनवरी को शराब की खेप पकड़ाई थी। इसमें लगभग 200 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बरामद की गई थी। इसमें भी तीन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें एक बड़ा गैंग भिलाई का था,जो मध्यप्रदेश से शराब लाकर अन्य जिलों में बेचता था। मध्यप्रदेश से आने वाली अवैध शराब का कारोबार इतना बढ़ गया है कि शहर सहित जिले भर की बीयर बारों में मध्यप्रदेश की शराब आसानी से मिल रही है। इसकी कीमत छत्तीसगढ़ की शराब से 50 से 100 रुपये कम है। इससे छत्तीसगढ़ सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज चंदेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in