कैम्पस में फिर बना रज्जू भइया की जयंती का प्लान
allahabad@inextcoin ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर 29 जनवरी 2019 को प्रो राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भइया की जयंती का प्रोग्राम तय कर लिया है इस अवसर पर उनकी याद में कई कार्यक्रम होंगे इसके लिए कुलपति प्रो आरएल हांगलू ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें आठ वरिष्ठ प्रोफेसर को शामिल किया गया है कमेटी में रसायन विज्ञान विभाग के प्रो आरकेपी सिंह वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो डीके चौहान हिंदी विभाग के प्रो वाईपी सिंह उर्दू विभाग के प्रो फातमी एवं प्राणी विज्ञान विभाग के डॉ केपी सिंह तथा रजिस्ट्रार प्रो एनके शुक्ला और फाइनेंस ऑफिसर एसके मिश्रा शामिल हैं नहीं सकी थी संगोष्ठी
inextlive.jagran.com Dec 07, 2018, 06:43 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »