राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से दिया गया चंदाः रविशंकर
राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से दिया गया चंदाः रविशंकर

राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से दिया गया चंदाः रविशंकर

नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि भारत स्थित चीनी दूतावास राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को चंदा देता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह चीनी फंडिंग है या कुछ और, कांग्रेस बताए। प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 90 लाख रुपये दिए हैं। कांग्रेस जवाब दे कि उनका चीन से इतना प्रेम क्यों बढ़ा गया है। इनके कार्यकाल में चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि एक कानून है जिसके तहत कोई भी पार्टी बिना सरकार की अनुमति के विदेश से पैसा नहीं ले सकती है तो क्या विपक्षी दल ने सरकार से इस चंदे के लिए मंजूरी ली थी? रविशंकर ने सवाल उठाया कि क्या राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए की फंडिंग का इससे कुछ संबंध है? साथ ही यह सवाल उठना भी स्वभाविक है कि कहीं चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के लिए यह लॉबिंग तो नहीं थी। व्यापार घाटे को 2003-04 और 2013-14 के बीच 33 गुना करने की अनुमति दी गई। इससे पूर्व, भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर कुछ दस्तावेज साझा करते हुए यह आरोप लगाया। मालवीय द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों में आरजीएफ की वर्ष 2005-06 की वार्षिक रिपोर्ट से पता चलता है कि उसे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के दूतावास से चंदा मिला है। रिपोर्ट में दर्शाए गए सामान्य चंदादाताओं की सूची में यह नाम दर्शाया गया है। मालवीय ने कहा कि इस चंदे के बाद से नतीजे दिखने लगे। आरजीएफ ने एक नहीं बल्कि कई अध्ययन किए कि भारत और चीन के बीच में मुक्त व्यापार समझौता कितना आवश्यक है। भारत और चीन को लेकर राजीव गांधी फाउंडेशन की स्टडी के नतीजे भी चौंकानेवाले रहे। इसमें साफ तौर पर कहा गया कि चीन से ज्यादा भारत को मुक्त व्यापार समझौते की जरूरत है और भारत को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के प्रयास के तौर पर इसे लागू करना चाहिए। ऐसा तब कहा जा रहा था जबकि चीन असंतुलित व्यापार की वजह पहले से ही भारत की तुलना बहुत अधिक फायदे में था। उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी आरजीएफ की अध्यक्ष हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस बोर्ड के सदस्य हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in