तीन फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे
तीन फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

तीन फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

जयपुर, 17 जून (हि.स.)। जयपुर में बुधवार को तीन फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। कजाकिस्तान से आई फ्लाइट में 221 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे वहीं कुवैत से आई दो फ्लाइटों में 162-162 प्रवासी जयपुर आए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाकचोबंद कर रखा है। गुरुवार 18 जून को चार फ्लाइट से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों के लिए गठित एयर सेल द्वारा नियमित मॉनेटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर भी मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के साथ ही आने वाले प्रवासियों को सहयोग व मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग, चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल चैकअप, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत एकांतवास (क्वारेंटाइन) के लिए भिजवाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु और राजकोविड इंफो एप डाउनलोड करवाया जा रहा है तथा संस्थागत एकांतवास से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in