आबू धाबी से एक बच्चे सहित 173 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे
आबू धाबी से एक बच्चे सहित 173 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

आबू धाबी से एक बच्चे सहित 173 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

जयपुर, 22 जून (हि.स.)। सोमवार को शाम अबूधाबी से जयपुर आई फ्लाइट में एक बच्चे सहित 173 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं। सभी प्रवासियों को जयपुर एयरपोर्ट पर उनके लगेज सहित सेनेटाइज, थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चेकअप, इमिग्रेशन के बाद संस्थागत एकांतवास के लिए भेजा गया है। एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर ही हेत्थ प्रोटोकॉल और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रखी है जिससे स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ ही सभी तरह की व्यवस्थाओं का सुचारु संचालन हो रहा है। सोमवार को एक ही फ्लाइट अबूधाबी से प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर आई है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु और राजकोविड एप अपलोड कराने के साथ ही इमिग्रेशन और संस्थागत एकांतवास केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं हैं। इसके साथ ही बीएसएनएल द्वारा मोबाइल सिम उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी है। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in