अतिक्रमण काे लेकर शिकायत, अब सात दिन में हटाने होंगे
कस्बे के हाईवे 89 पर स्थित मेघवाल बस्सी मोहल्ले जावली चौराहे ऐवाड़ बास समेत कई मोहल्लों में लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई। ओमप्रकाश जाखड़ समेत लोगों ने जिला कलेक्टर नागौर को शिकायत भेज कर बताया कि हाईवे 89 पर स्थित मेघवाल बस्सी मोहल्ले जावली चौराहे ऐवाड़ बास समेत कई मोहल्लों के लोगों ने हाईवे रोड पर पशुओं की गोबर पत्थर पट्टियां ईंटें व अन्य मेटेरियल डालकर रास्ता संकरा कर दिया। जिससे आवागमन के साधनों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार मेड़ता व हल्का पटवारी ऋषिकेश मीणा
www.bhaskar.com Feb 12, 2019, 00:31 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »