राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में : चिकित्सा मंत्री
राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में : चिकित्सा मंत्री

राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में : चिकित्सा मंत्री

राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में : चिकित्सा मंत्री -चिकित्सा मंत्री का दावा-राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। राज्य में अब तक संक्रमण के 36 मरीज चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। चिकित्सा महकमे में उपचार के लिए संसाधनों की कमी नहीं है। विभाग ने नए वेन्टीलेटर्स खरीदने की तैयारी की है। आम आदमी को भी इस खतरे को समझकर सरकार के हर जरुरी कदम में सहयोग करना चाहिए, तभी इस खतरे को दूर किया जा सकेगा। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक किए गए जरुरी इंतजामों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को 277 लोगों को मिडिल इस्ट से रेस्क्यू कर जोधपुर लाया गया है। इनमें से 149 महिलाएं और 128 पुरुष हैं। इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले जैसलमेर में ईरान से लाए गए करीब 490 लोगों को कोरेन्टाइन किया गया था। जोधपुर व अलवर में हमने ऐसी ही व्यवस्था की है। जयपुर में 3-4 विभागों के भवनों में आइसोलेशन व्यवस्था की है। चरक भवन में ओपीडी की व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में बैड्स बढ़ाए गए है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान गंभीर है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लॉकडाउन करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना है। हमने जो कदम उठाए, वो अन्य राज्यों ने फॉलो किए हैं। दुनिया में 4 लाख 22 हजार केस पॉजिटिव है। इनमें से 22 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस खतरे को हमें भांपना है। खुद की सेहत के लिए घरों में कैद करना है। कानून तोडऩे से खतरा बढ़ता है, इसलिए प्रदेशवासियों को सरकार के हर निर्देश का अक्षरश: पालन करना चाहिए। डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सजगता से अपनी ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ को मकान मालिक डर के मारे घर खाली करने के लिए कह रहे है। यह अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान में 36 लोग पॉजिटिव है। कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे से बचने के लिए हमने तहसील स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए है। अब जो भी व्यक्ति कहीं से आएगा, उसकी संबंधित कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरी तरह जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in