राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू
राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू

राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू

जयपुर, 29 जून (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और प्रवेशिका कक्षाओं की शेष रही दो परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। ये परीक्षाएं कोरोना से बचाव के सारे इंतजाम के साथ शुरू हुई। परीक्षा सवेरे 8.30 बजे शुरू हुई। विद्यार्थियों ने दो गज की दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क पहने रखा। परीक्षा केंद्रों पर दो गज दूरी के निर्धारित मानदंडों के अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच माप कर 6 फीट की दूरी रखी गई है। वहीं हर कक्ष के बाहर हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर रखा गया। सभी केंद्रों और उप केंद्रों को सेनेटाइज कराया गया है ताकि परीक्षार्थी सुरक्षित रहे। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी मास्क लगाये रहे। माध्यमिक कक्षाओं की चार विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन से पूर्व हो चुकी थी केवल दो विषय की परीक्षाएं बाकी रहीं थीं, इनमें से एक सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आज हुई। मंगलवार को गणित विषय की परीक्षाएं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in