मास्क पहनकर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी, राजस्थान बोर्ड के बचे हुए पेपर शुरू
मास्क पहनकर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी, राजस्थान बोर्ड के बचे हुए पेपर शुरू

मास्क पहनकर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी, राजस्थान बोर्ड के बचे हुए पेपर शुरू

उदयपुर, 18 जून (हि.स.)। कोरोना के चलते 22 मार्च से स्थगित कर दी गई राजस्थान माध्यमिक की परीक्षाएं गुरुवार से पुन: शुरू हुईं। अब शेष बचे हुए पेपर लिए जाएंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर मास्क लगाकर पहुंचे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व स्क्रीनिंग की गई व हाथ सेनिटाइज कराए गए। परीक्षा कक्षों में भी निर्धारित दूरी रखते हुए बैठने की व्यवस्था की गई। गुरुवार सुबह की पारी में 12वीं की शेष परीक्षाएं आरंभ हुई हैं। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या सीमित ही रखी गई। गुरुवार को 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय का पेपर हुआ। राजस्थान बोर्ड की प्रस्तावित शेष परीक्षाओं के लिए पिछले दिनों से स्कूलों में सेनिटाइजेशन का काम भी किया गया। उदयपुर के फतह सीनियर सेकण्डरी स्कूल में बड़ा राशन वितरण केन्द्र बना दिया गया था, उसे भी दो दिन पहले हिरणमगरी सेक्टर-4 के सामुदायिक भवन में स्थानांतरित कर दिया गया। कक्षाओं में भी परीक्षार्थियों की टेबल-कुर्सियों में उचित दूरी का पूरा ध्यान रखा गया है। कोरोना की एडवाइजरी के पालनार्थ वीक्षक भी मुस्तैद नजर आए। सभी के लिए साबुन और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई। परीक्षा केन्द्र के अंदर सहित बाहर भी निर्धारित दूरी की पालना कराने के लिए कार्मिक लगाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in