'जनता कर्फ्यू' के दौरान राजस्थान ने ताली व थाली बजाकर जताई कृतज्ञता
'जनता कर्फ्यू' के दौरान राजस्थान ने ताली व थाली बजाकर जताई कृतज्ञता

'जनता कर्फ्यू' के दौरान राजस्थान ने ताली व थाली बजाकर जताई कृतज्ञता

'जनता कर्फ्यू' के दौरान राजस्थान ने ताली व थाली बजाकर जताई कृतज्ञता जयपुर, 22 मार्च (हि. स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का राजस्थान में रविवार को प्रभावी असर दिखा। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी शहरों और गांवों में ऐतिहासिक समर्थन मिला। शाम 5 बजे के बाद लोगों ने ढोल-थाली, नगाड़े, थाली व अन्य बर्तन बजाकर महामारी में बीच लोगों की सेहत के बीच अपनी ड्यूटी निभा रहे लोगों के लिए कृतज्ञता प्रकट की। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के हर शहर में लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर थाली व ताली बजाकर उन लोगों का आभार जताया, जो संकट की इस घड़ी में आमजन के हितार्थ ड्यूटी निभा रहे हैं। इससे पहले जनता कर्फ्यू के तहत जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग समेत पूरे प्रदेश की जनता ने कर्फ्यू का पालन किया। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। सडक़ों पर ऑटो, कैब टैक्सी की सेवाएं पूरी तरह बंद रही। जयपुर में आमतौर पर हमेशा आबाद दिखने वाले पार्क भी दिनभर खाली रहे। प्रदेश में ऐसे रहे हालात जयपुर की सडक़ें सुनसान रही। ऑटो और कैब नहीं चलने से रेलवे स्टेशन पर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन भीड़ से घिरे रहने वाले मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सडक़ें खाली और मेट्रो, बस, फ्लोर बसें, ऑटो, हवाई सेवा बंद रही। भरतपुर में जनता ने रविवार को जनता कर्फ्यू को समर्थन देते हुए पूर्ण रूप से बाजार बंद रखे। आमजन अपने घर से बाहर नहीं निकले। पुलिस ने विभिन्न जगह नाकाबंदी की तथा पल-पल निगरानी रखी। जोधपुर शहर की सडक़ों पर पहली बार ऐसा सन्नाटा रहा। ना तो समाचार पत्र बांटने वाले हॉकर घरों तक पहुंचे और ना ही दूध वाला सुबह घरों तक आया। हर चौराहे पर पुलिस का पहरा रहा। पावटा सब्जी मंडी व भदवासिया मंडी पर पूर्ण रूप से पुलिस का पहरा रहा। कोटा में हाड़ौती अंचल में शिक्षा नगरी कोटा सहित बारां, बूंदी व झालावाड़ जिले में रविवार को सन्नाटा रहा। कोटा में 1.50 लाख कोचिंग विद्यार्थियों में से 75 प्रतिशत विद्यार्थी सिलेबस पूरा होने के बाद अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे लेकिन शेष 25 प्रतिशत विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा एवं जेईई-मेन की तैयारी के लिए रिहायशी हॉस्टलों में रूके हुए हैं। कोचिंग विद्यार्थियों को भोजन की असुविधा न हो, इसके लिये एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी व हॉस्टल एसोसिएशन ने टिफिन पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से जुड़े राज्य के सभी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में 22 से 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन से सभी हॉस्टल खाली करवाने की चेतावनी दी है। अजमेर संभाग में भी जनता कर्फ्यू के दौरान पूरी तरह वीरानी छाई रही। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in