raising-demand-for-rail-line-to-amarkantak-to-boost-tourism
raising-demand-for-rail-line-to-amarkantak-to-boost-tourism

पर्यटन को बढ़ावा देने अमरकंटक तक रेल लाइन की उठी मांग

गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही़, 20 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से चुकतीपानी रेल लाइन को पुनः शुरू करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही के भाजपा जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विष्णु अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को रेल लाइन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेल लाइन को अमरकंटक तक विस्तारित करने की मांग को लेकर रेल प्रबंधक के माध्यम से रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। सलाहकार समिति के सदस्य व अन्य लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साहू को पत्र लिखकर इस मांग को जल्द पूरे कर ले का प्रयास किया है। विष्णु अग्रवाल का कहना है कि इस क्षेत्र में प्राकृतिक पर्यावरण व धार्मिक स्थल की उपलब्धता है। पूण्य सलिला मां नर्मदा उद्गम के साथ, धार्मिक तीर्थस्थल अमरकंटक हैं, जो देशभर में पर्यटन के स्थायी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में विश्व स्तरीय केंद्रीय विश्वविद्यालय मौजूद है। उन्होंने कहा क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बावजूद विकास रुका हुआ है, इस तरह की अवधारणाओं को मूर्त रूप देकर विकास के पहिये को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पूर्व में संचालित बिलासपुर और कटनी रूट की लोकल पैसेंजर को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू करने की मांग भी पत्र में की गई है। ज्ञापन सौपने वालो में जिला अध्यक्ष भाजपा व क्षेत्रीय रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य विष्णु अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्लू राजपूत, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व अध्यक्ष मथुरा सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुबेर सर्राठी, जिला मंत्री लालजी यादव, किसान मोर्चा जिलाध्यछ कन्हैया राठौर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यछ प्रणव मरपची, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यछ रियाज कुरैसी, मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, भजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष सोनकर, महामंत्री पुष्पेंद्र त्रिपाठी, नामदेव सर सहित गणमान्य नागरिक शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in