रायपुर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में 1700 का आंकड़ा पार
रायपुर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में 1700 का आंकड़ा पार

रायपुर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में 1700 का आंकड़ा पार

रायपुर, 15 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार देर शाम 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 139 पहुंच गई है। जबकि राजधानी में कोरोना से एक मौत भी हो चुकी है। वहीं अभी तक मात्र 31 मरीज ठीक हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक टाटीबंध से दो मरीज, चंगोराभाटा से एक, संजय नगर से दो नए मरीज हैं। वहीं, चंगोराभाटा में मिलने वाले मरीजों में एक महिला और एक पुरुष है। चंगोरा भाटा का इलाका पहले ही सील कर दिया गया है। यह इलाका जोखिम क्षेत्र में आता है। जबकि टाटीबंध चौक पर बाहर के राज्यों से हजारों मजदूर पहुंच रहे हैं। जहां से उन्हें फिर अपने अपने जिलों में छोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना से छत्तीसगढ़ में कुल 8 मौते हों चुकी हैं। जबकि राज्य में वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या 1700 का आंकड़ा पार कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीजों में 139 लोग रायपुर के हैं। छत्तीसगढ़ में 21014 एकांतवास केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें बाहर से आ रहे मजदूरों को रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन एकांतवास केंद्रों में बाहर से आए लोगों को 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से रखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in