रायपुर मंडल में सोमवार से शुरू हुई 4 स्पेशल ट्रेनें
रायपुर मंडल में सोमवार से शुरू हुई 4 स्पेशल ट्रेनें

रायपुर मंडल में सोमवार से शुरू हुई 4 स्पेशल ट्रेनें

रायपुर, 01 मई (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच आम लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने कई ट्रेनों को वापस पटरियों पर ला दिया है। रेलवे रायपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जून से हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल, रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल ट्रेने शुरू हो गई हैं। यह सभी ट्रेनें रायपुर होते हुए गुजरती हैं। साथ ही रायपुर स्टेशन से प्रतिदिन 4 स्पेशल गाड़ियों एवं श्रमिक ट्रेनों का भी परिचालन शुरु हो गया है। इसके लिए रायपुर रेलवे मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का काम योजनबद्ध तरीके से किया जा रहा है। रायपुर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी ट्रनों के आन-जाने के बाद स्टेशन पर बार बार सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। स्टेशन परिसर के सीटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार, अन्य स्थानो सहित फर्श की धुलाई साफ़-सफाई की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अभी तक सिर्फ श्रमिक स्पेशल गाड़ियां ही गुजर रही हैं। इन श्रमिक गाड़ियों में निःशुल्क खानपान उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके तहत लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को मिशन ‘’घर वापसी’’ के तहत श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से लाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in