raipur-workshop-on-prosthesis-and-arthrosis-on-9-march
raipur-workshop-on-prosthesis-and-arthrosis-on-9-march

रायपुर : प्रोस्थेसिस व आर्थ्रोसिस पर कार्यशाला 9 मार्च को

रायपुर, 06 मार्च (हि. स.) । प्रोस्थेसिस एवं आर्थ्रोसिस पर कार्यशाला का आयोजन 9 मार्च को शाम 4 बजे एम्स में होगा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर होंगे। विशेष अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के सचिव एवं राज्य विकलांगता आयुक्त शहला निगार उपस्थित रहेंगी। डॉ जयदीप नंगी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि एम्स में गठिया एवं पुराने दर्द से जुड़ी बीमारियों का उपचार किया जाता है। इस माह से प्रोस्थेसिस एवं आर्थ्रोसिस की सेवाएं भी शुरू होने जा रही है। साथ ही नए अनुसंधान भी किए जाएंगे। कार्यशाला के दौरान मरीजों को कृत्रिम अंग अथवा कैलिपर फ्री में लगाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार /चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in