raipur-volunteers-of-district-legal-services-authority-are-running-corona-awareness-campaign
raipur-volunteers-of-district-legal-services-authority-are-running-corona-awareness-campaign

रायपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालिंटियर्स चला रहे कोरोना जागरूकता अभियान

रायपुर 18 जून (हि.स.) । रायपुर शहर में इन दिनों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के पैरा लीगल वालिंटियर्स शहर में घूम -घूम कर लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के दौरान पैरा लीगल वालिंटियर्स शहर के प्रमुख चौक- चौराहों एवं भीड़ भरे स्थानों पर जाकर वहां लोगों को कोरोना सुरक्षा के उपाय बताकर, लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने और मास्क लगाकर रखने की समझाईश दे रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा शहर में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रायपुर शहर में प्रशासन द्वारा लाकडाउन खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में सार्वजनिक स्थानों पर नजर आने लगे है। इनमें से कई लोग कोरोना सुरक्षा उपायों के प्रति लापरवाही करते भी देखे जा रहे हैं। इसी स्थिति को देखते हुये प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा ने यह जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया है। जिला न्यायाधीश के निर्देश पर प्राधिकरण के सचिव उमेश कुमार उपाध्याय ने शहर के विभिन्न भीड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं व्यवासयिक केद्रों का चयन किया और पैरा लीगल वालिंटियर्स की टीमें तैयार की गई। पैरा लीगल वालिंटियर्स की ये टीमें सुबह से ही नियत स्थानों पर फ्लैक्स बैनर लगाकर, पंपलेट चिपकाकर, स्थानीय लोगों को जागरूक कर रहे है। वैक्सीन लगवाने को प्रेरित कर रहे हैं वालिंटियर्स पैरालीगल वालिंटियर्स लोगों को कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन कराने के लिये भी प्रेरित कर रहे हैं। ये वालिंटियर्स लोगों से वैक्सीन लगवाने के बारे में पूछ रहे हैं और जिन्होने वैक्सीन लगवाई है, उन्हे धन्यवाद कह रहे हैं और जिन्होने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हे वैक्सीन के फायदे और उनके मन के डर और अफवाहों को भी दूर कर रहे हैं। इस बार अधिकांश लोग रख रहे हैं सावधानी प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय ने बताया कि वे इस अभियान में शामिल पैरालीगल वालिंटियर्स से प्रतिदिन की जानकारी ले रहे हैं और वालिंटियर्स का अभियान के संबंध में मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होने बताया कि वालिंटियर्स के अनुसार इस दूसरी लहर के बाद अधिकांश लोग ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं और वालिंटियर्स की बातों को भी गंभीरता से ले रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा तैयार किये पंपलेट्स को कई दुकानदारों ने स्वयं ही दुकानों और प्रतिष्ठानों में लगवाया। अभियान के दौरान टीम की एक दिव्यांग माता और उसके तीन बच्चों से मुलाकात हुई, उसने बताया कि वो स्वयं भी मास्क लगाती है और अपने तीनों बच्चों को भी बिना मास्क के बाहर नहीं जाने देती। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in