raipur-various-organizations-social-organizations-came-forward-to-defeat-corona
raipur-various-organizations-social-organizations-came-forward-to-defeat-corona

रायपुर:कोरोना को हराने विभिन्न संगठन, सामाजिक संस्थाएं आगे आये

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील 155 ऑक्सीजन कोनसेंटेटर तथा 350 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले रायपुर ,14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर राज्य में कोरोना को हराने और दैनिक वेतनभोगियों और जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न संगठन, सामाजिक संस्थाएं और अन्य बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाने आगे आने लगे हैं। कांग्रेस के सभी पार्षद, विधायक और मंत्रियों ने एक-एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने पर सहमति व्यक्त की है। सीएम की अपील पर राज्य के आईएएस अफसर व राजपत्रित अधिकारी कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष मेंअपना एक दिन का वेतन देंगे। मुख्यमंत्री को राजधानी रायपुर के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों तथा क्रेडाई, बैंक आदि प्रतिष्ठानों द्वारा एक करोड़ 39 लाख 75 हजार रूपए की राशि के राहत सामग्री प्रदत्त किए गए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य में कोरोना नियंत्रण हेतु शासन के साथ विभिन्न संगठनों के सहयोग की सराहना की और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए अपना आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल से गोयल टीएमटी से संदीप गोयल, क्रेडाई से आनंद सिंघानिया, उरला स्पंज आयरन एसोसिएशन से मनोज अग्रवाल, हीरा ग्रुप से विनोद पिलई, बजरंग ग्रुप से बजरंग अग्रवाल आदि ने भी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इन संस्थानों के माध्यम से अभी 69 लाख 75 हजार रूपए की राशि के 155 ऑक्सीजन कोनसेंटेटर तथा 70 लाख रूपए की राशि के 350 ऑक्सीजन सिलेंडर की राहत सामग्री प्राप्त हुई है। श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट व एस पी जी द्वारा संचालित भगवान महावीर ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर मशीन सुविधा श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी एम जी रोड़ रायपुर का शुभारंभ हुआ जिसमें रायपुर सराफा एसोसिएशन ने 5 मशीन का सहयोग किया है । मंगलवार को एसोसिएशन के अशोक गोलछा , उत्तम गोलछा , दीपचंद कोटड़िया , सुरेश भंसाली पवन अग्रवाल, जिनेंद्र गोलछा, की उपस्थिति में मरीजों को मशीनें देना आरम्भ किया गया ।कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से 2 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी है।उत्तर विधायक एवं गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा अपने 2021 /22 के विकास निधि से 20 लाख रूपये स्वीकृत कर तत्काल 2 वेंटिलेटर खरीदने हेतु प्रस्ताव किये एवं 1 एम्बुलेंस वेन के लिए आज उन्होंने कलेक्टर को अपना स्वीकृति पत्र भेज इस बात से अवगत कराया ।संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपनी ओर से 01 लाख 11 हजार रूपये का दान किए हैं। उन्होंने सहायता राशि का चेक कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार को सौंपा।बिलासपुर में आज सिंधी और पंजाबी समाज के लोगों ने जिला अस्पताल में उपयोग के लिए आक्सीजन सिलेण्डर, गद्देे, बेडशीट प्रदान किया, वहीं जिला उद्योग संघ द्वारा 2 लाख 51 हजार रूपये का चेक दिया गया। राशि का चेक और सामग्री आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को सौंपा गया। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in