raipur-units-built-in-the-village-that-can-provide-employment-to-at-least-500-people-ts-singhdev
raipur-units-built-in-the-village-that-can-provide-employment-to-at-least-500-people-ts-singhdev

रायपुर : ग्राम में ऐसी इकाइयां बने जो कम से कम 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सके : टीएस सिंहदेव

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की उद्यम समागम कार्यशाला जांजगीर-चांपा/रायपुर , 20 फरवरी (हि.स.)।जांजगीर-चांपा के अग्रसेन भवन में आयोजित वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की उद्यम समागम कार्यशाला में जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अगर उद्योग टापू स्वरूपी हो जाएंगे तो उससे मिलने वाला छत्तीसगढ़ में सामान्य से अवसर का भी अभाव होगा। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में भी इस बात की परिकल्पना थी कि हर ग्राम में ऐसी इकाइयां बने जो कम से कम 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सके तो उनसे धन का सृजन होने के साथ ही वह क्षेत्र में विकास के नव अवसर उत्पन्न होंगे और इसी अवधारणा पर चलते हुए 146 विकासखंडों तक पहुंचने का लक्ष्य है। पूरे प्रदेश के 28 जिलों के 146 विकासखंडों में अगर हम ऐसी इकाइयों के लिए पहल करेंगे तो जिस विकास और अवसर कि हम परिकल्पना कर रहे हैं वह धरातल पर संभव हो सकेगी। क्षेत्रीय उत्पादों को विदेशों तक पहुँचाने की जो भी संभावनाएं संभव हों हमें उनकी तलाश करके लघु व मध्यम उद्योग से जोड़ने के लिए चिंतन करना होगा और इसके माध्यम से अपने समाज-अपने प्रदेश के विकास में योगदान दे सकेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव ने आगे कहा कि आप सभी उद्योगपतियों की सहभागिता एवं आप सभी की क्षमताओं से प्रदेश के हर कोने तक विकास पहुंचेगा। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में एक सीमा निर्धारित है लेकिन उद्योग क्षेत्र में अभी वह समय नहीं आया है कि अब हम और नहीं कर सकते, औद्योगिक क्रांति के बाद से उद्योग जगत के योगदान के माध्यम से अब समाज एवं अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ मिला है और आगे भी यह लाभ दिया जा सकता है। जिसकी अनिवार्य आवश्यकता है उसकी पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी नई उद्योग नीति के माध्यम से प्राथमिकताओं को तय करने के माध्यम से किन क्षेत्रों में क्या सहूलियत प्रदान कर हम विकास के असंतुलन और राज्य रोजगार के अवसरों को भी ज्यादा संतुलित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर छत्तीसगढ़, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूरी कर सके यही मंशा हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदरणीय चरणदास महंत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा और हम सभी के साथ आप सब की भी है। इस लक्ष्य को पूरा करने में हमें 5-10 साल बाद नहीं बल्कि आज और अभी करने का लक्ष्य रखना है। नवा छत्तीसगढ़ के लिये यही आग्रह करने हम सब आपके बीच आए हैं आपकी सहभागिता और भागीदारी से आवश्यक योगदान ना केवल आपके लिए, न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in