raipur-traged-by-decision-to-open-school
raipur-traged-by-decision-to-open-school

रायपुर : स्‍कूल खोलने के फैसले से पर‍िजन सशंक‍ित

रायपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। भूपेश सरकार ने शनिवार को नौवीं से बारहवीं तक के कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है, लेकिन राजधानी में बच्चों के परिजनों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बच्चों के स्कूल जाने से संक्रमण की आशंका बनी हुई है। इतने दिन तक रुके हैं तो थोड़े दिन और रुकना चाहिए। जब कोरोना वायरस का शुरुआती दौर था तब स्कूलों को बंद किया गया था और अभी जब संक्रमण खत्म नहीं हुआ है तो संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। परिजनों का कहना है कि अगर स्कूल अभी खोला जाएगा तो हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहेंगे। परिजनों का कहना है कि स्कूल अभी नहीं खोलना चाहिए, क्योंकि वैक्सीन तो आ गई है, लेकिन हर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है। कोरोना संक्रमण के मामले कम मिल रहे हैं। यदि स्कूल खुलता है तो बच्चे एक दूसरे से दूर नहीं रह पाएंगे काफी दिनों से अपने दोस्तों से वो मिले नहीं है। ऐसे में उनका दूर रहना संभव नहीं है और ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in