raipur-tiles-with-photo-have-been-removed-from-the-bathroom-of-forest-rest-house-rajnandgaon
raipur-tiles-with-photo-have-been-removed-from-the-bathroom-of-forest-rest-house-rajnandgaon

रायपुर : वन विश्राम गृह राजनांदगांव के बाथरूम से हटा ली गई है फोटो वाली टाईल्स

रायपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। वन विश्राम गृह राजनांदगांव के बाथरूम से भगवान की फोटो वाली टाईल्स तत्काल हटा ली गई है। इस संबंध में वन मंडलाधिकारी राजनांदगांव ने बताया कि विगत दिवस 16 फरवरी को शाम 5 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वन विश्राम गृह राजनांदगांव के एक कक्ष के बाथरूम में विष्णु भगवान की फोटोयुक्त टाईल्स लगे होने की जानकारी मुझे दी गई। इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए वन विश्राम गृह राजनांदगांव के बाथरूम का तत्काल निरीक्षण किया गया। यहां सम्पूर्ण लम्बाई x चौड़ाई में एककतार में जमीन की सतह से लगभग 4 फीट ऊपर अजंता गुफा नम्बर 01 में स्थित पेंटिंग बोधिसत्व पद्मपानी की छपी टाईल्स लगी थी। इस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए वन मंडलाधिकारी राजनांदगांव के निर्देशानुसार 17 फरवरी को ऐसे समस्त टाईल्स वन विश्राम गृह के बाथरूम से उखड़वा दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव स्थित वन विभाग के उक्त विश्राम गृह के कक्ष बाथरूम के नवीनीकरण का कार्य 2016 में हुआ था उसी दौरान यह फोटोयुक्त टाईल्स बाथरूम में लगाई गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in