raipur-the-shameful-functioning-of-the-government-to-recover-the-commission-from-the-funds-provided-for-the-program-bjp
raipur-the-shameful-functioning-of-the-government-to-recover-the-commission-from-the-funds-provided-for-the-program-bjp

रायपुर: क्रियाकर्म के लिए मुहैया राशि में से कमीशन वसूलना सरकार की शर्मनाक कार्यप्रणाली : भाजपा

एफआईआर कर आरोपी को दंडित कराना चाहिए ताकि भविष्य में इसका दुहराव न हो : शालिनी रायपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कोरबा ज़िले के ग्राम बरीडीह में मृत दो बच्चियों के क्रियाकर्म के लिए मुहैया राशि में से पटवारी द्वारा बतौर कमीशन ढाई हज़ार रुपए लिये जाने के ख़ुलासे को प्रदेश सरकार की शर्मनाक कार्यप्रणाली का जीता-जागता नमूना बताते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के दावे प्रदेश सरकार के राजनीतिक चरित्र की तरह खोखले साबित हो रहे हैं। श्रीमती राजपूत ने कटाक्ष किया कि प्रदेश सरकार के ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के सियासी ढोल की पोल उसकी नाक के नीचे ही खुल रही है और यह साफ़ हो रहा है कि कांग्रेस की यह प्रदेश सरकार भ्रष्ट छत्तीसगढ़ गढ़ने में लगी है! भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार से लेकर उसकी समूची प्रशासनिक मशीनरी की रग-रग में फैला भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का नासूर न केवल प्रदेश के अर्थतंत्र को खोखला कर रहा है, अपितु इसके चलते मानवीय संवेदनाएँ तक मृतप्राय हो चली हैं। श्रीमती राजपूत ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि कुछ महीनों पहले खेलते समय मिट्टी के टीले में दबकर ग्राम बरीडीह की मृत बच्चियों के क्रियाकर्म के लिए मुहैया राशि में से पटवारी ने दबावपूर्वक शोकाकुल परिजनों से ढाई-ढाई हज़ार रुपए कमीशन के तौर पर वसूल लिए। हालाँकि शिकायत की जाँच में पटवारी दामोदर तिवारी पर आरोप सही पाए जाने पर उसे फौरी तौर पर निलंबित कर दिया गया है, लेकिन मानवीय संवेदनाओं के प्रति इतनी क्रूरता दिखाने पर प्रदेश सरकार को तत्काल एफआईआर कर उसे दंडित कराना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे मामले फिर सामने न आ सकें। श्रीमती राजपूत ने कहा कि भाजपा विधायक ननकीराम कँवर ने समय रहते और जांच के दौरान कोटवार ने इस मामले का ख़ुलासा नहीं किया होता तो पटवारी संघ का ज़िला अध्यक्ष होने के नाते आरोपित को बचा लिया जाता। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in