raipur-the-nutrition-scheme-and-the-amount-received-by-the-chief-minister-will-be-utilized-in-the-hospital
raipur-the-nutrition-scheme-and-the-amount-received-by-the-chief-minister-will-be-utilized-in-the-hospital

रायपुर : मुख्यमंत्री को दान में मिले अन्न का सुपोषण योजना व प्राप्त राशि का अस्पताल में किया जाएगा उपयोग

नागरिकों से सूपा, टोकरी और बोरियों में भरकर मिला अन्न दान रायपुर / कांकेर, 28 जनवरी (हि.स.) । मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ‘‘छेरछेरा, छेर बरक दिन छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेरहेरा’’ कहते हुए जब कांकेर जिले में पुराना बस स्टैण्ड से मस्जिद तक दुकानों और घरों में छेरछेरा का दान मांगा, तो लोगों ने टोकरी, सूपा और बोरी में भर-भरकर, मुख्यमंत्री को तुला में तौलकर उनके वजन के बराकर अन्नदान किये। कांकेर के मुख्य मार्ग पर छेरछेरा मांग रहे मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत करते हुए नागरिकों ने खुले मन से अन्न दान किये। लोगों ने फल, सब्जियां, छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी दान में दिए। मुख्यमंत्री को छेरछेरा से प्राप्त अन्न का सुपोषण योजना के लिए और राशि का अस्पताल में उपयोग किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in