raipur-testing-for-prevention-of-corona-infection-instructions-to-speed-up-the-availability-of-beds
raipur-testing-for-prevention-of-corona-infection-instructions-to-speed-up-the-availability-of-beds

रायपुर:कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु टेस्टिंग, बिस्तरों की उपलब्धता में तेजी लाने निर्देश

प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक रायपुर,3 अप्रैल (हि.स.)। जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज यहां सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली तथा स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि पूरे देश सहित अपने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। विभाग ने गत वर्ष भी इस पर काबू पाने के सभी उपाय किए थे और सफल भी हुए थे। अब फिर उन्ही गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है, विशेष कर रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जिले में जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए टेस्टिंग बढाने ,कान्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि टीकाकरण के साथ ही लोगों को यह भी समझाना होगा कि वैक्सीन की एक डोज या दोनों डोज लगने के बाद भी मास्क लगाना और अन्य कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा वैक्सीनेटेड व्यक्ति को भी संक्रमण हो सकता है। कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने सभी विभागीय अधिकारियों को कठिन परिस्थिति में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए सराहना की।उन्होंने कहा कि परिस्थिति अनुरूप जिले के कलेक्टर डीएमएफ एवं सीएसआर मद की राशि का उपयोग कर सकते हैं। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने टीकाकरण पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता बताई। बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले ने बताया कि विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला स्वास्थ्य ने प्रदेश के अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बेड की जानकारी दी। उन्होने बताया कि राज्य के डेडिकेटेड कोविड 33 अस्पतालों में कुल 4051 बेड हैं जिसमें 1341 आक्सीजीनेटेड, 438 एच डीयू और 440 आई सीयू बेड हैं। 65 कोविड केयर सेंटर में 8780 कुल बेेड में 1087 आक्सीजीनेटेड बेड हैं। इसके अलावा 78 निजी अस्पतालों में 3134 बेड हैं 1052 आक्सीजीनेटेड, 450 एच डीयू और 720 आई सीयू बेड हैं जिसे और बढ़ाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रही सभी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन एवं कोविड केयर सेंटर बनाने हेतु 5 भवन अधिग्रहित किए गए है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 28 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गांव एवं ग्रामीणों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in