Raipur: Strict instructions prohibiting the purchase and sale of banned drugs
Raipur: Strict instructions prohibiting the purchase and sale of banned drugs

रायपुर:प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने सख्‍त न‍िर्देश

रायपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रायपुर में बढ़ते नशे के काले कारोबार को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। गांजा, चरस और कोकिन, ब्राउन सुगर जैसे मादक पदार्थों को पकड़ने में पुलिस लगातार सफल तो हुई है, लेकिन बावजूद इसके नशे की सप्लाई में कमी नहीं आई। इसकी वजह है कि बदमाशों ने अब नशे का पैटर्न बदल दिया है। रायपुर पुलिस भी इस बात से वाकिफ है। यही वजह है कि पुलिस ने मेडिकल संचालकों को खास निर्देश दिए हैं। सिविल लाईन स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में बुधवार को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई और खरीदी बिक्री पर रोक लगाने के लिए एएसपी लखन पटले ने दवा विक्रेता संघ व दवा व्यापारियों की खास बैठक ली। इस बैठक में ड्रग्स विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। एएसपी लखन पटले ने दवा विक्रेता संघ और दवा व्यापारियों को खास निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल संचालक किस दवाई को किस प्रकार बेचना व खरीदना है इस बात का खास ध्यान रखें। नियमों का पालन करें जिससे अवैध दवा का व्यापार करने वालों पर अंकुश लगाया जा सकें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई भी अस्पताल से मेडिकल में पर्ची लेकर दवाई लेने आता है तो उस पर्ची में अपना सील जरूर लगाएं, ताकि वह उसी पर्ची का उपयोग कर दूसरी दुकान में न कर सके। एएसपी लखन पटले ने कहा कि बावजूद मेडिकल संचालक निर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in