raipur-son-daughter-in-law-expels-elderly-couple-from-home-women39s-commission-gives-possession-back
raipur-son-daughter-in-law-expels-elderly-couple-from-home-women39s-commission-gives-possession-back

रायपुर : बेटे-बहू ने बुजुर्ग दंपति को निकाला घर से, महिला आयोग ने वापस दिलाया कब्जा

रायपुर, 17 मार्च (हि.स.)। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बुधवार को राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक स्थित आयोग कार्यालय में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान बुजुर्ग माता-पिता और छोटे भाई के परिवार को घर से बाहर निकालने का प्रकरण सामने आया। मकान का भूमि स्वामित्व बुजुर्ग दंपति के नाम पर है, जिसमें उसके बड़े पुत्र श्याम सुन्दर और उसकी पत्नी ने कब्जे में रखकर माता-पिता और भाई को घर से निकाल दिया। सीनियर सिटीजन से इस तरह का व्यवहार घरेलू हिंसा की श्रेणी में आता है। ऐसी परिस्थिति में बुजुर्गों को मकान का कब्जा देने के साथ अनावेदक की पत्नी की ओर से अनावेदक के पिता और उनके परिवार में किसी भी तरह का बुरा व्यवहार नहीं करने के निर्देश दिए गए। इस प्रकरण में अधिवक्ता द्वय भूपेन्द्र जैन, सुशमीम रहमान को कमिश्नर नियुक्त किया गया। थाना प्रभारी गोल बाजार को निर्देशित किया गया कि दोनों पक्षकारों को शांतिपूर्वक ढंग से उनके हिस्से में निवास के लिए उचित सलाह दें और अनावेदक इसमें दखलांदाजी करने पर उचित कार्रवाई करें। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in