raipur-so-far-one-thousand-six-hundred-quintal-maize-has-been-procured-on-support-price-in-chhattisgarh
raipur-so-far-one-thousand-six-hundred-quintal-maize-has-been-procured-on-support-price-in-chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अब तक एक हजार छह सौ क्विंटल मक्का की खरीद

रायपुर, 05 फरवरी (हि.स.) । छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद बीते एक दिसम्बर 2020 से जारी है। राज्य में अब तक एक हजार 600 क्विंटल मक्का की खरीद हो चुकी है। किसानों को मक्का का 29 लाख 60 हजार रुपये भुगतान किया गया है। राज्य में 31 मई तक मक्का की खरीद होगी । मक्का बेचने के लिए प्रदेश से एक लाख 21 हजार 29 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। राज्य के पंजीकृत किसानों से 1850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीद की जाएगी। राज्य के कांकेर जिले में किसानों से 285 क्विंटल मक्का की खरीद की गई है। इसी प्रकार बालोद़ जिले में 884 क्विंटल, राजनांदगांव जिले में 39 क्विंटल, गरियाबंद जिले में 240 क्विंटल और बलरामपुर जिले में 116 क्विंटल और सरगुजा जिले में 36 क्विंटल मक्का की खरीद की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in