raipur-sarthak-tmt39s-directors-are-absconding-the-government-is-giving-protection-pradeep-sahu
raipur-sarthak-tmt39s-directors-are-absconding-the-government-is-giving-protection-pradeep-sahu

रायपुर : सार्थक टीएमटी के संचालक फरार, सरकार दे रही है संरक्षण : प्रदीप साहू

सार्थक टीएमटी का लाइसेंस रद्द कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग श्रम उपसंचालक एंथोनी और श्रम आयुक्त अलेक्स पॉल मेमन को हटाने की मांग तीनो परिवार को 25 ,25 लाख का मुवाजा दे प्लांट संचालक रायपुर, 28 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि नियम विरुद्ध संचालित सार्थक टीएमटी कारखाना में एक 17 वर्षीय नाबालिग पवन साहू की मौत के बाद रविवार को फिर एक और मजदूर सुनील की मौत हो गई है। वहीं दो की हालत 90 प्रतिशत आग में झुलस जाने से लगातार गंभीर बनी हुई है। प्रदीप साहू ने कहा कि आश्चर्य की बात यह कि 23 मार्च की घटना के बाद 28 मार्च तक घर के परिजन को सूचना तक नहीं दी गई। इस बात को ओम अस्पताल के डॉ. कमलेश अग्रवाल ने बताया कि आज तक कोई भी परिजन नहीं आया है, सिर्फ सार्थक प्लांट के लोगों से बात हो रही है और जिनकी मृत्यु हो गई है, उनको सम्बंधित थाना को सुपुर्द कर दिया जा रहा है। शनिवार रात एक बजे सुनील नामक मजदूर की मृत्यु हो गई। जिसके शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। अब आश्चर्य की बात यह है कि उनके परिजन कौन है और उस शव को कौन लेकर जायेगा। उन्होंने कहा कि सार्थक टीएमटी के द्वारा मजदूरों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ताक में रखकर फैक्ट्री का संचालन करते हुए मजदूरों को मौत के मुँह में धकेल दिया गया। तब जाकर इतनी बड़ी जानलेवा घटना कारित हुई है। अब तक तीन लोगों की मौत और दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है जिसके लिए जिम्मेदार कारखाना संचालक को तत्काल गिरफ्तार करते हुए सार्थक टीएमटी का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए। प्रदीप साहू ने श्रम आयुक्त सह मुख्य कारखाना निरक्षक श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन अलेक्स पॉल मेमन और उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ एंथोनी तिर्की को नैतिकता के आधार पर पद छोड़ने का आग्रह किया है। अन्यथा जोगी कांग्रेस श्रम मंत्री शिव डहरिया से तत्काल आयुक्त एव उपयुक्त अधिकारियों को हटाने की मांग भी करती है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in