raipur-raipur-police-will-race-from-marin-drive-to-ghari-chowk-on-march-7-on-international-women39s-day
raipur-raipur-police-will-race-from-marin-drive-to-ghari-chowk-on-march-7-on-international-women39s-day

रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 मार्च को रायपुर पुलिस मरिन ड्राइव से घड़ी चौक तक लगाएगी दौड़

रायपुर, 06 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर में पुलिस रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेलीबांधा तालाब (मरिन ड्राइव) में आईजी आंनद छाबड़ा व शहर एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में वॉक फॉर कॉज का कार्यक्रम आयोजन करेगी। रविवार सुबह पुलिस तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक दौड़ आयोजित किया जाएगा। शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए एएसपी लखन पटले ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा व समस्याओं के निराकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को रायपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम वॉक फॉर कॉज का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए एएसपी पटले ने बताया कि महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं , परेशानी व उनके साथ यदि किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित हो रहा है तो इस संबंध में महिलाएं अपनी समस्याओं और परेशानियों से पुलिस को रूबरू करा सके। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि रविवार को सुबह 6:30 बजे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक 3 किलोमीटर तक महिला पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अतिरिक्त बल के बड़े अधिकारी व शहर के अन्य समाज सेविका इस दौड़ में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व समस्याओं के निराकरण के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस रक्षा टीमों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर पीड़ित महिलाओं से संपर्क कर इनके समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। महिला सेल का महिला थाना पुलिस की टीम के सदस्य द्वारा महिलाओं के पारिवारिक समस्याओं का काउंसलिंग कर पारिवारिक समस्याओं को भी निराकृत किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in