raipur-protection-given-to-corrupt-people-and-criminals-in-chhattisgarh-ajay-chandrakar
raipur-protection-given-to-corrupt-people-and-criminals-in-chhattisgarh-ajay-chandrakar

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भ्रष्‍ट लोगों व अपराध‍ियों को द‍िया जा रहा संरक्षण : अजय चंद्राकर

रायपुर, 13 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने शनिवार को कई ट्वीट कर जनघोषणा पत्र में जनता से किए वादे को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हर गलत काम को सरकारी संरक्षण दिया जा रहा है। चारों ओर छत्तीसगढ़ को लूटने की होड़ मची है। भ्रष्ट लोगों व अपराधियों को लगातार संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं भूपेश सरकार अपने जनघोषणा पत्र पर अमल नहीं कर रही है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार को दोष दिए बगैर भी कुछ अच्छी बातें हो सकती है। उन्होंने सरकार से पूछा कि यह बताने का कष्ट करें कि 36 हजार किसानों को कब तक स्थाई बिजली कनेक्शन मिल जाएगा? यह आपकी घोषणा भी है। चंद्राकर ने अपने दूसरे ट्वीट में संस्थाओं का नाम बदले जाने पर सवाल उठाया और लिखा कि शासन ने संस्थाओं के नाम बदलने का जो सिलसिला शुरू किया है आगे चलकर इसका परिणाम क्या होगा? उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार स्थाई नहीं होती। उन्होंने यह भी लिखा कि इस प्रक्रिया से स्व.महेंद्र कर्मा और स्व.चंदूलाल भी सहमत नहीं होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in