raipur-private-schools-will-have-to-accept-the-order-of-general-passing-ravindra-choubey
raipur-private-schools-will-have-to-accept-the-order-of-general-passing-ravindra-choubey

रायपुर : न‍िजी स्‍कूलों को सामान्‍य उत्‍तीर्ण का आदेश मानना ही होगा : रव‍िंद्र चौबे

रायपुर, 25 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य उत्तीर्ण को लेकर जारी आदेश का निजी स्कूलों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के आदेश को सभी स्कूलों को मानना ही होगा। उन्होंने कहा कि अगर इस आदेश से किसी को समस्या हो रही है तो वह अपनी बात रख सकते है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को अगले आदेश तक बंद रखने का फरमान जारी किया है। इस आदेश के साथ सरकार ने स्कूल की बोर्ड परीक्षा की कक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का भी आदेश जारी कर दिया है। लेकिन इस आदेश का निजी स्कूलों ने विरोध किया है। निजी स्कूल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि बिना फीस के जनरल प्रमोशन नहीं दिया जायेगा। साथ ही बिना फीस के टीसी भी नहीं प्रदाय की जाएगी, जिससे विद्यार्थी दूसरे स्कूल में प्रवेश भी नहीं ले सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in