Raipur: Preparation for regularization of irregular, daily wage earners and contract workers
Raipur: Preparation for regularization of irregular, daily wage earners and contract workers

रायपुर: अनियमित, दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मियों को नियमित करने की तैयारी

रायपुर,5 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने अनियमित दैनिक वेतन भोगी/संविदा व प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी के संबंध में पत्र जारी किया है। उल्लेखनीय है कि यह पत्र संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम, सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, संचालक राष्ट्रीय छात्र सेना, सचिव छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग, संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ,सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल,संचालक छत्तीसगढ़ राज्य साक्षरता प्राधिकरण, सचिव छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड,सचिव संस्कृत बोर्ड और सचिव छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट गाइड को जारी किया गया है। विभाग ने पत्र के साथ तीन प्रपत्र भी जारी किए हैं। जिसमें अनियमित दैनिक वेतनभोगी,प्रपत्र दो में संविदा कर्मचारियों की जानकारी,और प्रपत्र तीन में प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। पत्र में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनियमित दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने लेख किया गया है। विभाग ने प्रपत्र क्रमांक एक में अनियमित दैनिक वेतन भोगी, प्रपत्र क्रमांक 2 में संविदा कर्मचारी और प्रपत्र क्रमांक तीन में प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी 7 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in