raipur-police-instructs-to-follow-nikaala-flag-march-guideline-in-the-city
raipur-police-instructs-to-follow-nikaala-flag-march-guideline-in-the-city

रायपुर : पुल‍िस ने शहर में न‍िकाला फ्लैग मार्च, गाइडलाइन का पालन करने के द‍िए न‍िर्देश

रायपुर, 17 मई (हि.स.)। राजधानी में सोमवार से व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो गई है। जिससे लोग खरीददारी करने घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से नियमों का पालन करते हुए खरीददारी करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी नये गाइडलाइन एवं निर्देशों के परिपालन में रायपुर एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर एएसपी शहर लखन पटले, सीएसपी कोतवाली आईपीएस आंजनेय वाश्णेय ,सीएसपी सिविल लाईन नसर सिद्धकी, सीएसपी पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव सहित कोतवाली व सिविल लाईन अनुभाग के थाना प्रभारियों ने देर शाम फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने दुकान के संचालकों को शाम पांच बजे तक दुकान बंद करने एवं जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन के संबंध में सलाह दी। रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के नये गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने के दौरान माॅस्क का प्रयोग करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोये, सेनेटाईज करें एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in