raipur-our-hopes-will-be-flown-by-air-kaushik
raipur-our-hopes-will-be-flown-by-air-kaushik

रायपुर : हमारे उम्मीदों को मिलेगा वायुसेवा से उड़ान : कौशिक

रायपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक मार्च को बिलासाबाई एयरपोर्ट से वायुसेवा प्रारंभ किये जाने को ऐतिहासिक क्षण बताया है । उन्होंने कहा कि केंन्द्र की हमारी सरकार हमेशा छत्तीसगढ़ राज्य के उत्थान को लेकर संकल्पित रही है । यही कारण है पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपाई ने हमारे सपनों का प्रदेश दिया। बिलासपुर से वायुसेवा की मांग से उठा रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए वायुसेवा प्रारंभ को प्राथमिकता दी है । उन्होंने कहा कि चरकभाटा स्थिति एयरपोर्ट के विस्तार की योजना देश के 100 एयरपोर्ट के साथ 2016 में बनाई गयी थी । जिस पर कार्य लगातार चल रहा था। उन्होंने कहा कि वायुसेवा प्रारंभ किये जाने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से रायपुर प्रवास के समय एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट किया था । जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री श्री पुरी ने एक मार्च से वायु सेवा प्रांरभ करना का एलान किया था। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस सेवा के प्रारंभ होने से देश के कई हिस्सों से हम सबका जुड़ाव होगा। औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन व न्यायधानी को नयी पहचान मिलेगी । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी सहित बिलासपुर से वायुसेवा प्रारंभ करवाने के अभियान में सहभागिता के लिये सबका आभार माना है । हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in