raipur-next-week-30-thousand-remedesvir-injections-will-be-given-karthikeya-gaoyal
raipur-next-week-30-thousand-remedesvir-injections-will-be-given-karthikeya-gaoyal

रायपुर : अगले सप्ताह 30 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेंगे : कार्तिकेय गाोयल

छत्तीसगढ़ को तीन सप्ताह में 90 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति होगी रायपुर, 18 अप्रैल (हि.स.) । छत्तीसगढ़ मेें रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए की गई निविदा सफल रही है और संबंधित कंपनी द्वारा अगले तीन सप्ताह के लिए प्रति सप्ताह 30 हजार इंजेक्शन के मान से कुल 90 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी जो आज 18 अप्रैल से शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पाेरेशन के प्रबंध संचालक कार्तिकेय गाोयल ने बताया कि रविवार 18 अप्रैल से राज्य को हर सप्ताह 30 हजार यानी अगले तीन सप्ताह में 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेंगे। इसमें से अगले दो दिन में तीन हजार इंजेक्शन मिलेंगे, फिर शेष इंजेक्शन कंपनी द्वारा तय मात्रा और समय सीमा में दिए जाएंगे। ये इंजेक्शन प्रदेश के शासकीय मेडिकल कालेजों, जिला अस्पतालों एव शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जहां कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है । इसके अलावा दवाई कंपनियां, प्राइवेट अस्पतालों में इस इंजेक्शन की सीधे आपूर्ति कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in