रायपुर:प्रदेश में आज से नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ,बच्चों के स्कूल आने पर प्रतिबन्ध

raipur-new-education-session-starts-in-the-state-from-today-ban-on-children-coming-to-school
raipur-new-education-session-starts-in-the-state-from-today-ban-on-children-coming-to-school

रायपुर,16 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 16 जून यानि आज बुधवार से नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो रहा है। नए शिक्षा सत्र से शिक्षक एवं स्टाफ स्कूल आएंगे। वे शिक्षा सत्र से प्रारम्भ होने वाले सभी कार्यों को करेंगे। बच्चों के एडमिशन सहित अन्य कार्य को निपटाए जायेंगे। नया शिक्षा सत्र सिर्फ अभी शिक्षकों एवं स्टाफों के लिए शुरू हो रहा है, अभी बच्चों के स्कूल आने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। अभी बच्चों को स्कूल बुलाने पर कोई विचार नहीं चल रहा है। जब तक कोरोना संक्रमण सामान्य नहीं हो जाता तब तक बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोला जाएगा। प्रदेश में हालांकि 16 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो रहा है , लेकिन बच्चों के बगैर अभी भी सुना - सुना रहेगा। कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी सामान्य नहीं होने के कारण केवल शिक्षकों के लिए ही स्कूल खोला जायेगा। ताकि नए सत्र से विभागीय कार्य को कर सकें। शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में बताया की अभी बच्चों को स्कूल बुलाये ऐसी स्थिति में नहीं है , क्योंकि बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता है। स्थिति सामान्य होने पर ही बच्चे स्कूल आएंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी सामान्य नहीं होने के कारण केवल शिक्षकों के लिए ही स्कूल खोला जायेगा। ताकि नए सत्र से विभागीय कार्य को कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in