raipur-necessary-instructions-for-collection-and-evaluation-of-answer-books-many-points-were-discussed-in-the-meeting-of-the-university
raipur-necessary-instructions-for-collection-and-evaluation-of-answer-books-many-points-were-discussed-in-the-meeting-of-the-university

रायपुर : उत्तरपुस्तिकाओं के संग्रहण एवं मूल्यांकन के लिए आवश्यक निर्देश, व‍िव‍ि की बैठक में कई ब‍िंदुओं पर हुई चर्चा

रायपुर, 02 जून (हि.स.)। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर केशरीलाल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विश्वविद्यालय के समस्त संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गिरीश कांत पांडेय ने किया। बैठक में महाविद्यालयों में अध्ययन एवं अध्यापन कार्य, सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी, नैक संबंधी जानकारी के विषय में चर्चा हुई। बैठक में 120 प्राचार्य आभाषी माध्यम से जुड़े एवं उपर्युक्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कुलपति ने महाविद्यालयों से नैक की तैयारी पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू करने के लिए निर्देश दिए,ताकि 15 अगस्त तक पाठ्यक्रम को पूरा कर परीक्षा आयोजित की जा सके । समय पर परीक्षा परिणाम घोषित हो। साथ-ही-साथ अकादमिक कैलेंडर के अनुसार अन्य गतिविधियां संचालित हो सके। वर्तमान में आयोजित हो रही प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न होते ही उत्तरपुस्तिकाओं के संग्रहण एवं मूल्यांकन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जा सके। इसी तरह आगामी 15 जून से आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए भी परीक्षा संपन्न होते ही समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही छात्रहित को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया। परीक्षा के परिणाम सही समय पर जारी हो सके इसके लिए उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की समुचित व्यवस्था करने प्राचार्यों को निर्देशित एवं अधिकृत किया गया। संबोधन के उपरांत प्राचार्यों की ओर से महाविद्यालयों के परीक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को बारी-बारी से कुलपति ने ध्यान से सुना एवं निराकरण के लिए निर्देशित किए। बैठक में विश्वविद्यालय के संचालक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. एके गुप्ता, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अकादमी डॉ. एसजे डहरवाल, उप-कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र पटेल, सहायक कुलसचिव केएस कश्यप एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कुलसचिव ने कुलपति, उपस्थित समस्त प्राचार्यों ,विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार/चंंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in