raipur-mother-mahila-shakti-swabhiman-march-by-bjp-mahila-morcha-across-the-state-on-20
raipur-mother-mahila-shakti-swabhiman-march-by-bjp-mahila-morcha-across-the-state-on-20

रायपुर : 20 को पूरे प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च

महिला अपराध के विरोध में कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा रायपुर ,17 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति अपराध रोकने की नाकामी और महिलाओं के प्रति बढ़ते हिंसा और अपराध के विरोध में पूरे प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च निकाली जाएगी । उक्त जानकारी देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संगीता पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्णय अनुसार 20 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च निकाली जाएगी और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा महिला अपराध के विरोध में कलेक्टर को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगीता पाण्डेय ने आगे बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्णय अनुसार जांजगीर-चांपा जिले की भाजपा महिला मोर्चा ईकाई द्वारा 20 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च निकाली जाएगी, उसके पश्चात कलेक्टर को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा । संगीता पाण्डेय ने बताया कि मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च को सफल बनाने सभी जिले के पदाधिकारी सक्रिय हैं और बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कम से कम 200 महिला कार्यकर्ता मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च में जरूर शामिल हो । हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in