raipur-market-is-a-punishment-for-the-sale-and-purchase-of-legalists-in-the-country-unfortunate-for-democracy-ravindra-chaubey
raipur-market-is-a-punishment-for-the-sale-and-purchase-of-legalists-in-the-country-unfortunate-for-democracy-ravindra-chaubey

रायपुर : देश में व‍िधायकों की खरीदी-ब‍िक्री का सजा है बाजार, लोकतंत्र के ल‍िए दुर्भाग्‍यपूर्ण : रव‍िंद्र चौबे

रायपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। पुडुचेरी में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाने के बाद पुरे देश में बयानों का दौर चल पड़ा है। इसी कड़ी में सोमवार को छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने भी अपने बयान के जरिये भाजपा पर निशाना साधा है। चौबे ने कहा कि देश में विधायकों की खरीदी-बिक्री का बाज़ार सजा हुआ है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री और भाजपा को जाता है। लोकतंत्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बताते चलें कि पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार के बहुमत खोने के विषय पर संसदीय कार्यमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि देश में विधायकों की खरीदी-बिक्री का बाज़ार सजा हुआ है। इसका श्रेय प्रधानमन्त्री ओर भाजपा को जाता है। लोकतंत्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने वैक्सीन को लेकर केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के छत्तीसगढ़ सरकार को राजनीति नहीं करने की नसीहत पर कहा कि राजनीति नहीं हो रही है। केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि थर्ड ट्रायल के लिए छत्तीसगढ़ को ही क्यों चुना गया है। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में की जा रही कोवैक्सीन को छत्तीसगढ़ सरकार ने थर्ड स्टेज ट्रायल को लेकर इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in