raipur-licensees-will-now-be-able-to-keep-a-maximum-of-two-arms-instead-of-three
raipur-licensees-will-now-be-able-to-keep-a-maximum-of-two-arms-instead-of-three

रायपुर : लाइसेंसी अब तीन के बजाय अधिकतम दो हथियार ही रख सकेंगे

तीसरा शस्त्र 31 मार्च के पहले जमा कराने के निर्देश रायपुर, 01 मार्च (हि.स.)। आर्म्स एक्ट 1959 के प्रावधानों में संशोधन किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के डायरेक्टर आर्म्स ने पत्र जारी कर आयुध संशोधन अधिनियम 2019 के अनुसार निर्देशों का परिपालन करने कहा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने सोमवार को बताया कि आयुध (संशोधन) अधिनियम 2019 के नियम (2) के अनुसार यदि किसी लायसेंसी के पास तीन हथियार है तो वर्तमान में दो ही हथियार रखने हेतु नियम में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी लायसेंसी अपने लायसेंस में धारित तृतीय शस्त्र को नजदीकी पुलिस स्टेशन, शस्त्र विक्रेता या अधिकृत आरमोरर के पास 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यतः जमा करावे। यदि कोई लायसेंसी खिलाड़ी के श्रेणी में आते है, तो उन्हें छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन या भारतीय रायफल एसोसिएशन से प्राप्त प्रमाण पत्र कलेक्टर कार्यालय के संबंधित शाखा में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समयावधि तक शस्त्र अथवा प्रमाण पत्र जमा नहीं करने की स्थिति में आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in