raipur-legislative-assembly-complaint-named-against-276-officers-36-complaints-unsubstantiated
raipur-legislative-assembly-complaint-named-against-276-officers-36-complaints-unsubstantiated

रायपुर(विधान सभा):276 अधिकारियों के खिलाफ नामजद शिकायत,36 शिकायतें अप्रमाणित

रायपुर , 2 मार्च(हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने आज पूछा कि 2019-20 से 3 फरवरी 2021 तक कितने लोगों का बिजली बिल हाफ हुआ है। जिसका जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि वर्ष 2019-20 से नवंबर 2020 तक प्रदेश के घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को कुल 1,271.84 करोड़ का लाभ दिया गया और नवंबर 2020 की स्थिति में उक्त योजना के अंतर्गत 38 लाख 68 हजार 462 उपभोगताओं को लाभ मिला। वहीं कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पूछा कि ईओडब्ल्यू में 31 जनवरी 2021 तक कितने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है ? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया 21 जनवरी 2021 तक 276 अधिकारियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है, कुल 345 शिकायतों में 60 शिकायतों को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। एक शिकायत पर अपराध औऱ 5 शिकायतों पर प्रारंभिक जांच में पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है, 36 शिकायतों को अप्रमाणित पाए जाने पर नस्तीबद्ध किया गया है। 42 शिकायतों में विभागों से पुर्वानुमोदन अपेक्षित है, शेष 201 शिकायत में कार्रवाई जारी है। वहीं सदन में आज भाजपा सदस्यों ने पुलिस अभिरक्षा में मौत का मामला उठाया, इसको लेकर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर काम रोककर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने कहा दंतेवाड़ा के ग्राम गुडसा की आदिवासी महिला को नक्सली बताकर जबरिया सरेंडर कराया गया, पुलिस अभिरक्षा में उसकी संदिग्ध मौत को आत्महत्या का मामला बता कर रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है, सभापति ने कहा कि ये स्थगन सूचना आज ही प्राप्त हुई है, उन्होंने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई। इस पर भाजपा सदस्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग करते हुए शोर शराबा करने लगे, इसे देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी। हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in