raipur-khamhar-pakut-tank-project-will-entice-tourists-with-its-beauty
raipur-khamhar-pakut-tank-project-will-entice-tourists-with-its-beauty

रायपुर : अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को लुभायेगा खम्हार पाकुट टैंक परियोजना

कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए ड्रीप प्रोजेक्ट के तहत स्टीमेट बनाने के निर्देशरायपुर, 21 मार्च (हि.स.)। लैलूंगा ब्लाक स्थित खम्हार पाकुट टैंक परियोजना आने वाले समय में अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को लुभाएगा। परियोजना के ड्रीप प्रोजेक्ट के तहत विकास करने स्टीमेट बनाने के कलेक्टर भीम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने रविवार को लैलूंगा के खम्हार पाकुट टैंक परियोजना के तहत बने डैम का निरीक्षण किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर ने परियोजना की पूर्ण जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने बताया कि अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के दौरान खम्हार पाकुट टैंक पर बना यह रिसॉर्ट आकर्षण का केन्द्र था। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से ही रिसॉर्ट का निर्माण कराया गया था, उस समय जनप्रतिनिधियों के भ्रमण के दौरान उन्हें यही रुकवाने की व्यवस्था की जाती थी, क्योंकि टैंक के नीचे से ही दूर तक नजर आता पानी और प्राकृतिक खुबसूरती का सुंदर मेल मन मोह लेता था। इसके बाद मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद यह परियोजना पर्यटन विभाग को चली गई। देखरेख के अभाव में यह वर्तमान में जर्जर और खंडहर स्थिति में आ गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ड्रीप प्रोजेक्ट के तहत स्टीमेट तैयार करने तथा डेम के गेट की मरम्मत, पैचिंग वर्क और पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य को शामिल करते हुये खम्हार पाकुट परियोजना को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बोटिंग और एडवेंचर एक्टिविटिज की भी होगी सुविधा कलेक्टर सिंह डेम में नाव चलने संबंधित बातों की भी जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में मछली पकडऩे के लिए मछुआरों द्वारा नाव का इस्तेमाल डेम में किया जाता है। अधिकारियों ने यहां बोटिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटिज डेवलप करने की भी बात कही। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने पर्यटकों के लिए बोट और एडवेंचर एक्टिविटिज की सुविधा को स्टीमेट में शामिल करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in