raipur-it-is-deplorable-to-say-the-petty-crime-of-the-cabinet-minister-on-the-rape-of-women-shalini
raipur-it-is-deplorable-to-say-the-petty-crime-of-the-cabinet-minister-on-the-rape-of-women-shalini

रायपुर : मह‍िलाओं के साथ हो रहे दुष्‍कर्म पर कैब‍िनेट मंत्री का छोटा अपराध कहना च‍िंतनीय : शाल‍िनी

महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के मामले में भाजपा महिला मोर्चा 20 को देगी धरना रायपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत एवं पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलितों/आदिवासियों समेत समाज के हर वर्ग के खिलाफ संगीन अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। विभिन्न वर्गों की महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और अन्या मामलों की चिंताजनक वृद्धि पर कांग्रेस सरकार न केवल पूरी तरह खामोश है बल्कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तक इसे ‘छोटा अपराध’ कहने से नहीं हिचकते। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में प्रसिद्ध कोरवा जनजाति की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और पिता भाई के समेत उनकी नृशंस ह्त्या ने, इस तिहरे हत्याकांड ने तो प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन फिर ही प्रदेश सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जशपुर का अमानवीय और घृणित मामला सामने आया है जहां अंचल की बेटी को छः बार अलग-अलग लोगों के हाथ बेची गई थी और आजिज आ कर सातवीं बार में आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ देश में मावन तस्करी का एक केन्द्र बनता जा रहा है। इस संबध में पड़िता के पिता ने पुलिस थाने में 6 माह पूर्व शिकायत थी। इस सबके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया। ऐसे अनेक मामलों में तो कांग्रेस के नेताओं या कांग्रेस समर्थित/संरक्षित लोगों की संलिप्तता भी लगातार सामने आ रही है। एक नाबालिग आदिवासी बेटी की बलात्कार के मामले में कांग्रेस नेता का शामिल होना, सरकार संरक्षित माफिया द्वारा धमतरी में आदिवासी जन-प्रतिनिधि की बर्बरतम पिटाई समेत अनेक अन्य कई घटनाएं है। इन्हीें सभी मुद्दों को लेकर 20 फरवरी को धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही भाजपा महिला मोर्चा सड़क से सदन तक हल्ला बोल के तहत सत्र के दूसरे सप्ताह में विधानसभा का घेराव भी करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री लता उसेंडी, शालिनी राजपूत, मीनल चौबे उपाध्यक्ष, विभा अवस्थी महामंत्री, सीमा साहू जिला अध्यक्ष मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in