raipur-increasing-corona-chief-minister-convened-emergency-meeting-this-evening
raipur-increasing-corona-chief-minister-convened-emergency-meeting-this-evening

रायपुर: बढ़ता कोरोना , आज शाम मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

रायपुर , 6 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम छह बजे कैबिनेट मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कोरोना की समीक्षा करेंगे। संभावना जताई जा रही है सीएम बघेल कोरोना के रोकथाम को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं। वहीं दूसरे दिन सीएम कलेक्टरों से भी चर्चा करेंगे। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल आज मंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। वहीं रायपुर में कल भी सर्वाधिक संक्रमितों की पुष्टि होने से स्थिति बेदह चिंता जनक हो गई है। दिन ब दिन जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़ रही है। वहीं रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां अब तक 35 स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब कर्मचारी आरडीए को जोखिम क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं। यहां कोरोना संक्रमण से दो स्टाफ की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in