raipur-home-minister-gives-cash-prize-to-police-team-for-solving-the-cash-loot-scam-in-10-hours
raipur-home-minister-gives-cash-prize-to-police-team-for-solving-the-cash-loot-scam-in-10-hours

रायपुर : एटीएम कैश वैन लूट की गुत्थी 10 घंटे में सुलझाने पर पुलिस टीम को गृह मंत्री ने दिया नगद पुरस्कार

रायपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायगढ़ में एटीएम कैश वैन लूट कांड के आरोपितों को 10 घंटे के भीतर पूरी रकम के साथ गिरफ्तार करने की सफलता पर पुलिस टीम को 50 हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया है। उल्लेखनीय है कि तीन जुलाई 2020 को रायगढ़ के करोड़ीमल नगर आजाद चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसा डालने आए वैन के चालक एवं गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार की लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को रायगढ़ पुलिस ने वारदात के 10 घंटे के भीतर पूरी रकम के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। दो पेशेवर आरोपितों ने एटीएम बैंक के चालक को गोली मारकर लूट को अंजाम दिया था। मामला संज्ञान में आते ही गृह मंत्री साहू ने पुलिस महानिरीक्षक एवं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर प्रकरण की जानकारी ली और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था। पुलिस महानिदेश डी.एम. अवस्थी ने पुलिस टीम में शामिल 28 अधिकारियों-कर्मचारियों को नगद राशि से पुरस्कृत करने आदेश जारी कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in