raipur-health-minister-ts-singhdev-attends-ficci-virtual-meeting
raipur-health-minister-ts-singhdev-attends-ficci-virtual-meeting

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एफआईसीसीआई की वर्चुअल बैठक में हुए शामिल

रायपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को वर्चुअल माध्यम से फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) की बैठक में शिरकत की। इन बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश-प्रदेश कोरोना संक्रमण की वजह से कठिन दौर से गुजर रहा है, संक्रमण की इस दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ जोकि अन्य बड़े राज्यों की अपेक्षा में कम विकसित राज्य है हमारे पास संसाधन और बजट सीमित ही उपलब्ध हैं लेकिन इस संक्रमण के विरुद्ध जंग में छत्तीसगढ़ निरंतर प्रयासरत है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि राज्य में आईसीयू विकास, लैब निर्माण समेत अन्य क्षेत्र में विगत समय में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं, जहाँ पहले वायरोलॉजी लैब के लिए देश में केवल पुणे ही एक स्थान था आज छत्तीसगढ़ में 4 वायरोलॉजी लैब हैं। इसके साथ ही आरटी-पीसीआर जाँच और बीएसएल-4 श्रेणी की लैब स्थापित करने के लिए भी छत्तीसगढ़ निरन्तर सीमाएं बढ़ा रहा है, जिससे कि जिनोम टेस्टिंग में मदद मिल पायेगी। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी ने आगे बताया कि वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण के लिए कोविशील्ड और को-वैक्सीन दो वैक्सीन उपलब्ध है, जिनकी निर्माण क्षमता 7 करोड़ है और अब केंद्र सरकार इन वैक्सीन का आधा हिस्सा 3.5 करोड़ 45+ आयुवर्ग वाले लोगों के लिए रखेगी वहीं 3.5 करोड़ अन्य राज्यों को प्रदान करेगी। आज जब लोग टीकाकरण करवाने के लिए आतुर है तब इतनी कम वैक्सीन में 18+ आयुवर्ग के लोगों का उचित ढंग से टीकाकरण कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस समय केंद्र सरकार को उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे कि सभी लोग टीकाकरण से लाभान्वित हो सकें, इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी है कि यदि केंद्र सरकार 18 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण में पीछे फटती है तो छत्तीसगढ़ सरकार आगे बढ़कर प्रदेशवासियों के टीकाकरण की जिम्मेदारी लेगी। टी एस सिंहदेव जी ने बताया कि देश की 40% आबादी 45 वर्ष से नीचे की आबादी है, जोकि करीबन 54 करोड़ होती है। इस आबादी को 3.5 करोड़ वैक्सिन के साथ टीकाकरण करने में 5 से 7 महीनों का समय लग जाएगा, वहीं लोगों में जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने को लेकर बेसब्री है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार कार्य योजना बना रही है कि किस प्रकार जरूरतमंदों को श्रेणीवार तरीके से चिन्हांकित करके टीकाकरण किया जाये। इन सभी विषयों में उन्होंने फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सुझाव आमंत्रित किये और साथ मिलकर आगे बढ़ने की बात कही है। इस बैठक में प्रदीप टंडन, डॉ आलोक रॉय, सन फार्मा के प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in