raipur-health-minister-singhdev-had-a-virtual-discussion-with-the-mountaineer-naina-dhakad-of-bastar
raipur-health-minister-singhdev-had-a-virtual-discussion-with-the-mountaineer-naina-dhakad-of-bastar

रायपुर: बस्तर की पर्वतारोही नैना धाकड़ से स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने की वर्चुअल चर्चा

रायपुर, 17 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्वतारोही नैना धाकड़ से संवाद किया। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग निवासी नैना धाकड़ ने पिछले दिनों विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश को भी ख्याति दिलाई है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से चर्चा के दौरान नैना धाकड़ ने बताया कि वह 10 वर्षों से पर्वतारोहण में जुटी हुई हैं, 20 वर्ष की आयु से पर्वतारोहण की ट्रेनिंग कर रही नैना ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए कड़े परिश्रम और लगन के साथ 16-17 पर्वतों पर चढ़ाई की है। पर्वतारोहण के अनुभव पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 450 पर्वतारोहियों के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शिखर पर पहुँचकर राष्ट्रध्वज, स्वामी विवेकानंद जी, छत्तीसगढ़ शासन समेत छह झंडे फहराये एवं सारे जहाँ से अच्छा गीत गाया। इस विषय पर सिंहदेव ने कहा कि जिस प्रकार आपने अथक परिश्रम से यह उपलब्धि अर्जित की है, आप केवल राज्य और देश का गौरव नहीं बल्कि मानवता के लिए उदाहरण है। इसके साथ ही नैना धाकड़ ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर स्वास्थ्य मंत्री से सुझाव मांगे जिसका उन्होंने विस्तृत जवाब दिया। इस वर्चुअल संवाद में उन्होंने नैना धाकड़ के परिजनों को शुभकामनाएं दीं। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in