raipur-health-minister-singhdev-gave-information-about-corona-vaccination-program-of-senior-citizens-in-a-press-conference
raipur-health-minister-singhdev-gave-information-about-corona-vaccination-program-of-senior-citizens-in-a-press-conference

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की दी जानकारी

रायपुर. 28 फरवरी (हि. स.)। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अम्बिकापुर स्थित अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के कोमोरबीडिटी (Co-morbidity) पीड़ितों के कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री सिंहदेव ने बताया कि शासकीय अस्पतालों के साथ ही ये टीके निजी अस्पतालों में भी लगाए जाएंगे। प्रारंभिक स्तर पर अभी 100 टीकाकारण केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 60 सरकारी और 40 निजी क्षेत्र के अस्पताल हैं। इस चरण में प्रदेश की कुल आबादी के दस प्रतिशत यानि करीब 30 लाख लोगों को टीके लगाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in