raipur-health-minister-gave-instructions-to-promote-contract-tracing-in-rural-areas
raipur-health-minister-gave-instructions-to-promote-contract-tracing-in-rural-areas

रायपुर:स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

वर्चुअल माध्यम से जिलों की कोरोना समीक्षा बैठक रायपुर ,27 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को सिविल लाइन्स स्थित निवास स्थान से वर्चुअल माध्यम से जिलों की कोरोना समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने जिलों में कोरोना संक्रमण की जाँच, पॉजिटिविटी दर और कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सभी जिलों में चिकित्सा उपकरणों और पांच व 10 लीटर ऑक्सीजन कॉनसन्ट्रेटर की विषय में संवाद कर उपयोग में लिए जा रहे उपकरणों की जानकारी ली, इसके उपरांत उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे पॉजिटिव मरीजों की जानकारी लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ावा देने की बात कही।उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं में बेहतर प्रबंधन बनाकर मरीजों की ट्रेसिंग जल्द से जल्द करना आवश्यक है, ज्यादातर मरीज देर से अस्पताल पहुंचते हैं जिससे परिस्थिति कठिन हो जाती है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सभी जिले के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा Download Premium WordPress Themes Free Free Download WordPress Themes Download WordPress Themes Free Download WordPress Themes lynda course free download download mobile firmware Free Download WordPress Themes udemy paid course free download

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in